Home » पीड़िता की मदद करना युवक को पड़ा भारी, शिकोहाबाद पुलिस ने मददगार को ही किया गिरफ़्तार

पीड़िता की मदद करना युवक को पड़ा भारी, शिकोहाबाद पुलिस ने मददगार को ही किया गिरफ़्तार

by admin

फ़िरोज़ाबाद। आजकल किसी पीड़ित की मदद करने पर उसके विरोधी भी आपके दुश्मन बन सकते हैं और मामला पुलिस से जुड़ा हो तो रस्सी का सांप बनने में देर नही लगती है। ऐसा ही कुछ हाल शिकोहाबाद कोतवाली में देखने को मिला।

शिकोहाबाद कोतवाली में एक महिला अपनी नाबालिग लड़की के साथ खड़े होकर फूट-फूट कर रो रही थी। महिला से पूछताछ की तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि एक व्यक्ति उसकी लाचारी देखकर मदद कर रहा था लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष के दवाब में मदद करने वाले नईम को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ नशीले पदार्थ मिलने का आरोप लगाकर थाने में बैठा लिया है।

मामला शिकोहाबाद कोतवाली के शंकरपुरी का है। इस क्षेत्र में रहने वाली दलित महिला मीरा कठेरिया का पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कुछ दिनों पहले दबंग पड़ोसियों ने घर मे घुस कर मारपीट की जिसको लेकर मीरा कठेरिया ने दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने में उसकी मदद नईम नाम के व्यक्ति ने की थी लेकिन अब पुलिस अब दबंगों का साथ देकर मीरा का साथ देने वाले नईम नामक युवक को गिरफ्तार कर समझौता का दवाब बना रही है। समझौता में नाकामयाब रहने पर पुलिस ने नईम को बुलाकर थाने में गांजे के आरोप में गिरफ्तार दिखा दिया है।

पीड़ित मीरा कठेरिया और उसकी बेटी आरती का आरोप है कि पुलिस ने नईम को बुलाकर 70 हजार रुपये एसी लगवाने की मांग और मारपीट मामले में समझौता कराने का दवाब बनाया था जो पूरी न होने पर मदद करने वाले नईम को ये सजा दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment