Agra. रेस्टोरेंट व्यवसायी की बेटी को दो साल से परेशान कर रहे युवक ने दोस्ती का दवाब बनाने के लिए उसके फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बनाया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील फोटो को देख युवती बुरी तरह सहम गई और फोटो डिलीट करने की गुहार लगाने लगी। इसका फायदा युवक ने उठाया और उसे एक होटल में बुलाया। यहां डरा धमका कर युवक ने युवती के साथ एक और वीडियो बना लिया। फिर सभी वीडियो और फोटो को डिलीट करने के लिए एक लाख रुपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर युवक ने वीडियो युवती के मंगेतर को भेज दिया जिसके चलते उसका रिश्ता टूट गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दो साल पहले खींची तस्वीर
पीड़ित युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि दो साल पहले स्कूल जाते समय डौकी के गांव पवावली निवासी सचिन धाकरे ने उसके मोबाइल से फोटो खींच लिए। इसके बाद दोस्ती का दबाव बनाने लगा। इस कारण वो अपने पिता के साथ स्कूल जाने लगी। उसका एक महाविद्यालय में दाखिला हो गया। एक दिन रास्ते में सचिन मिल गया। उसने मोबाइल में उसकी फोटो दिखाई। यह एक दूसरी युवती से जोड़कर बनाई गई थी जो अश्लील थी। इसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपलोड कर वायरल करने की धमकी देने लगा। शिकायत करने पर तेजाब डालने को कहा।
होटल में बुलाया
आरोप है कि एक महीने पहले फोटो और वीडियो डिलीट करने के बहाने उसे मिलने बुलाया। कार में बैठाकर एक होटल में ले गया। उसने फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए हीरे की अंगूठी और सोने की चेन ले ली। इसके बाद तमंचा दिखाकर अपने बारे में मनमाफिक बुलवा लिया और इसका वीडियो बनाया। उसके साथ गलत हरकत की कोशिश की गई। कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह भागकर वो घर आई। मां को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने उसका दिल्ली में रिश्ता तय किया था। इस बारे में सचिन को पता चल गया। उसने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की। मना करने पर वीडियो मंगेतर के पास भेज दिए। इस पर उसका रिश्ता टूट गया।
पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेयी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह युवती को धमकी दे रहा था। उसका रिश्ता भी तुड़वा दिया था। वह उससे शादी करना चाहता था।