Agra. आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। रकाबगंज थाना पुलिस लुटेरे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तमंचा, चुराई गई स्कूटी, ₹7000 नगद और लूटी गई चैन बरामद की है। इस मामले का खुलासा एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। पुलिस ने चारों लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
मोहसिन उर्फ मुद्दन है गिरोह का सरगना:-
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि यह पूरा गिरोह है जो चेन स्नेचिंग से लेकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। इस गैंग का सरगना मोहसिन उर्फ मुद्दन है। जो अपने साथियों के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। उसके साथ उसके तीन साथी सलमान, अरबाज और अली शेर को गिरफ्तार किया गया है।
आपराधिक इतिहास:-
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इस गैंग के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है। एक मुकदमा थाना रकाबगंज और दूसरा न्यू आगरा में दर्ज है। इन दोनों मुकदमों में बरामदगी की गई है और अन्य वारदतों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि इस गैंग के सदस्य जब वारदात करते है तो मोटरसाइकिल व अन्य वस्तएं किसी ओर की इस्तेमाल करते है जिससे पकड़ में न आये।