324
आगरा। रकाबगंज थाने में खड़े वाहन अचानक धू-धू कर जलने लगे। थाने में खड़े वाहनों में आगजनी से थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल आपको बताते चलें कि यह घटनाक्रम सोमवार सुबह का है। थाना रकाबगंज में सीज हुए वाहनों को खड़ा किया गया था। वाहनों में छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया और तकरीबन 2 दर्जन वाहन की चपेट में आ गए।
थाने के अंदर वाहनों में भीषण आग और धुंए के ऊंचे ऊंचे गुबार दूर तक देखने जा रहे थे। भीषण आग को देखकर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों के सहयोग से इस भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। मगर थाने के अंदर वाहनों में लगी आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।