
आगरा। रेलवे के माल की चोरी करने वाला गिरोह रेलवे की OHE लाइन को भी अपना निशाना बना रहा हैं। पिछले दिनों भरतपुर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घट चुकी है। इस संबंध में भरतपुर RPF ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास से ओएचई लाइन का चोरी किया हुआ तार भी बरामद किया है। RPF ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और उन्हें वहां से जेल भेज दिया गया।
RPF अधिकारियों ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम भरतपुर स्टेशन को सूचना मिली थी कि इकरान से भरतपुर तक ओएचई लाइन टूटी हुई है। जिसके बाद से रेलवे अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम जिसमें RPF उप निरीक्षक भरतपुर और रेलवे की पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल था। इस जांच पड़ताल में जुटा।
जांच में पता चला कि अज्ञात चोरों ने इकरान से भरतपुर स्टेशन तक 140 मीटर ओएचई लाइन को तोड़ा है जिसमें 74 मीटर वायर डैमेज है तो 66 मीटर वायर को काटकर चोर ले गए हैं। कई दिनों तक चली जाए पड़ताल के बाद RPF को सूचना मिली थी कि स्टेशन के पास के खेतों में ही दो संदिग्ध युवक रुके हुए हैं।
RPF की टीम ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा तो पूछताछ में पता चला कि ओएचई लाइन को डैमेज करने और तार गायब उन्हीं ने किया है। पूछताछ के दौरान RPF ने चोरी हुए OHE लाइन के तार को भी बरामद कर लिया। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन किस तरह से अज्ञात चोरों ने ओएचई लाइन को अंदर निशाना बनाया है उससे कभी भी बड़ा ट्रेन हादसा भी हो सकता है।
Be the first to comment