271
आगरा। जनपद के तहसील फतेहाबाद के शमशाबाद रोड स्थित ग्राम धिमश्री पर एक डंपर ने 14 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद डंपर ड्राईवर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया और उचित कार्यवाही की मांग करने लगे। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।
बताया जाता है कि डंपर काफी तेज गति से आ रहा था। घने कोहरे के कारण डंपर का ड्राईवर साइकिल सवार को देख नहीं पाया और साइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
फ़िलहाल पुलिस ने घायल युवक के परिजनों और ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।