Home » चेकिंग के दौरान ट्रक छोड़ भागा ड्राइवर, तलाशी के दौरान पुलिस के उड़े होश

चेकिंग के दौरान ट्रक छोड़ भागा ड्राइवर, तलाशी के दौरान पुलिस के उड़े होश

by admin
The driver ran away from the truck during checking, the police lost consciousness during the search

Agra. आगरा पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लगी हुई है लेकिन फिर भी शराब माफियाओं के हौसलें पस्त नजर नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया नए नए हथकंडे अपनाने में लगे हुए है। सोमवार को पुलिस चेकिंग के दौरान शराब माफियाओं का तस्करी का एक ओर नया कारनामा देखने को मिला। फोम से भरे टेंकर में शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने शराब से भरे टेंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला खंदौली थाना क्षेत्र का है। खंदौली पुलिस ऑपरेशन शिकंजा के अंतर्गत अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक केंटर आकर रुका और उसका चालक चेकिंग होता देख फरार हो गया। केंटर को सड़क पर खड़ा देख पुलिस ने पूछताछ की तो केंटर संदिग्ध लगा। उसकी तलाशी लो गयी तो पुलिस के भी होश उड़ गए। केंटर फोम से भरा हुआ था लेकिन उसके बीचों बीच अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने तुरंत केंटर को तुरंत कब्जे में लिया और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी।

एस पी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि खंदौली थाना क्षेत्र से संदिग्ध केंटर पकड़ा गया है। उसमें भारी संख्या में शराब की पेटियां मिली है। केंटर फोम से भरा हुआ था और उसके बीच शराब की पेटियों को रख कर तस्करी की जा रही थी। पुलिस को देख मौके से केंटर चालक फरार हो गया है। केंटर के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles