
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अड़ीग में बदमाशों ने दो घरों में घर वालों को बंधक बना कर लाखों का माल लूट लिया। जहाँ यह घटना हुई वहां से पुलिस चौकी चंद कदम दूरी पर ही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसलें कितने बुलंद हो चूके हैं।
अडीग गांव मोहल्ला सैहरा पाईसा में दिनेश पुत्र यादराम बघेल के घर में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला। सभी घर वालों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर घर से 50 हजार नगदी और लाखों के आभूषण ले गये।
वहीं पडोस के ही पप्पू के घर में भी बदमाशों ने 50 हजार की नगदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिए। रात को गशत कर रही पुलिस को इस घटनाक्रम की भनक तक नहीं लगी। बदमाशों के चले जाने के घंटो बाद जाकर पीड़ित मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
बहरहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
Be the first to comment