आगरा। आगरा के लोगों के लिए खुशखबरी। सालों पुरानी मांग हुई पूरी। अब शताब्दी एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव।
रेलवे बोर्ड की ओर से लोगों की कॉफ़ी समय से चली आई मांग को आखिरकार पूरा कर दिया है। रेलवे की ओर से धोलपुर स्टेशन पर अब शताब्दी का भी ठहराव होगा। धौलपुर स्टेशन पर शताब्दी का ठहराव अभी प्रयोगात्मक रूप से होगा लेकिन गाड़ी सं.-12001/12002 रानी कमलापती-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के प्रतिदिन धौलपुर स्टेशन पर रुकने की सूचना जारी होने से क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसकी जानकारी आगरा रेल मंडल के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि काफी समय से क्षेत्रीय लोगों की मांग चली आ रही थी कि धौलपुर रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का भी ठहराव हो यहां से भी काफी संख्या में लोग शताब्दी एक्सप्रेस से सफर करना चाहते हैं लोगों की इस मांग को रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लिया और प्रयोगात्मक रूप से कमलापति नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव धौलपुर स्टेशन पर दिया गया है। यह प्रयोग महीने तक चलेगा। जिसका विवरण निम्न लिखित है|
गाड़ीसं.-12001
(रानी कमलापती-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस)
प्रभावी-15.07.2022(प्रतिदिन)
स्टेशन गाड़ीसं.- 12002
(नई दिल्ली-रानी कमलापती शताब्दी एक्सप्रेस)
प्रभावी-15.07.2022(प्रतिदिन)
आगमन प्रस्थान धौलपुर आगमन प्रस्थान
20.41 20.42 08.41 08.42
ये है धौलपुर में रुकने का समय
भोपाल से आते समय
आगमन प्रस्थान
20.41 20.42
आगरा से भोपाल जाते समय
आगमन प्रस्थान
08.41 08.42