Home » विकास कार्यों की जानकारी मांगना पड़ा भारी, प्रधान पति ने किसान के ख़िलाफ़ दर्ज़ कराया SC-ST का मुक़दमा

विकास कार्यों की जानकारी मांगना पड़ा भारी, प्रधान पति ने किसान के ख़िलाफ़ दर्ज़ कराया SC-ST का मुक़दमा

by admin

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल में पिछले सालों में हुए विकास कार्यों की जनसूचना मांगना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। जिसके चलते प्रधान पति ने किसान और उसके भाइयों के ख़िलाफ़ एससी-एसटी सहित जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने पंचायत की और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल निवासी हरीश चंद्र का आरोप है कि गांव में सन 2015 से 2020 तक हुए विकास कार्यों को लेकर जन सूचना अधिकार के तहत जन सूचना अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आगरा से जवाब मांगा, जिसे लेकर ग्राम प्रधान पति आक्रोशित हो गया। मेरे पास आकर जन सूचना अधिकार को वापस लेने को कहा, मना करने पर उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले को लेकर प्रधान पति ने सात अक्टूबर को मनगढ़ंत कहानी बनाकर थाना पिनाहट में हरिश्चंद्र, दीवान सिंह, ग्यासीराम पुत्रगण बहादुर सिंह निवासी नगला दलेल पिनाहट के खिलाफ 307, 323, 504, 506 एससीएसटी,की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। जिस मामले में हरिश्चंद्र और उसके भाइयों को पता भी नहीं कि मामला क्या हुआ है।

उनका आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच किए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसे लेकर सोमवार को वह एसएसपी आगरा बबलू कुमार से मिले और एक शिकायती पत्र देकर विपक्षी द्वारा मुकदमा दर्ज की ठीक से जांच करा कर मुकदमा खारिज कराने की मांग की। वहीं गुरुवार को प्रधान पति द्वारा कराए मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंचायत की कहा अगर पुलिस ठीक से जांच नहीं करती है तो एकत्र ग्रामीण आंदोलन कर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles