Home » गुरु का ताल चौराहा कट बंद न किए जाने को लेकर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

गुरु का ताल चौराहा कट बंद न किए जाने को लेकर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

by admin
The delegation of Sikh society met the Deputy CM regarding the non-closure of the cut off Guru Ka Taal Chauraha.

आगरा। इस समय आगरा-मथुरा नेशनल हाइवे पर NHAI द्वारा सभी कट बंद किए जा रहे हैं। 7 नवंबर की रात को गुरुद्वारा गुरु का ताल चौराहा का कट बंद किया गया तो इससे लोगों में और सेवादारों में गुस्सा छा गया। उन्होंने इस कट को बंद करने का जबर्दस्त विरोध किया। जिसके चलते एनएचएआई टीम बैरंग लौट गई। गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने बने कट को बंद ना किए जाने की मांग को लेकर आज सिख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आगरा आए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मुलाकात की और इससे होने वाली असुविधा के बारे में बताया।

गौरतलब है कि आगरा में इस समय लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल तो आगरा मथुरा नेशनल हाइवे का है। आईएसबीटी पर ओवरब्रिज निर्माण होने के कारण यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर एनएचएआई विभाग द्वारा नेशनल हाईवे के सभी कट को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है जिससे जाम का जाम और बढ़ता जा रहा है।

सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को अवगत कराया कि गुरु का ताल चौराहा पर कट बंद कर देने से गुरुद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी, साथ ही महाऋषि पुरम व हॉस्पिटल जाले वाली एंबुलेंस को भी काफ़ी परेशानी होगी। डिप्टी सीएम ने उनके मांग पत्र पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुलाकात करने वालों में गुरुद्वारा गुरु का ताल के मास्टर गुरनाम सिंह, परमिंदर सिंह ग्रोवर, कंवलदीप सिंह, राजदीप सिंह ग्रोवर, गुरमीत सेठी, वीर महेंद्र ​पाल सिंह, पल्लवी महाजन, गुरदयाल सिंह बेदी सन्नी अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles