Home » टलता नजर आ रहा है कोरोना का खतरा, आगरा में रह गए 680 सक्रिय मरीज

टलता नजर आ रहा है कोरोना का खतरा, आगरा में रह गए 680 सक्रिय मरीज

by admin
The danger of corona seems to be averted, 680 active patients left in Agra

आगरा। कोरोना का खतरा धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। जैसे-जैसे कोरोनावायरस के नए मरीजों में कमी आने लगी है वैसे ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 1 सप्ताह से ताजनगरी में राहत भरी खबर आ रही है। आज 66 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 680 रह गई है। इसके साथ ही कई पाबंदियां में प्रशासन द्वारा छूट दे दी गई है।

The danger of corona seems to be averted, 680 active patients left in Agra

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर आगरा में राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 4249 सैंपल के सापेक्ष 66 नए कोरोना मरीज के मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 183 लोग स्वस्थ हुए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 680 रह गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने आगरा में लगी हुई कई पाबंदियों को हटा दिया है और शादी में भी 200 लोगों की अनुमति दे दी गई है।

Related Articles