Home » देश की राजधानी भी आई Omicron की चपेट में, कुल हुए 5 केस

देश की राजधानी भी आई Omicron की चपेट में, कुल हुए 5 केस

by admin
The country's capital also came under the grip of Omicron, total 5 cases

ओमिक्रोन वायरस की चपेट में देश की राजधानी दिल्ली भी आ चुकी है। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन से संक्रमित एक मरीज मिला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि विदेश से लौटे 12 लोगों में संदिग्ध लक्षण सामने आए थे जिसके बाद उन सभी के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है लेकिन 12वां व्यक्ति ओमीक्रोन पॉजिटिव है। यह व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था।

बताते चलें कि भारत में अब कोरोना के ओमी क्रोन वैरीअंट के 5 मरीज हो चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक एक गुजरात और एक महाराष्ट्र का है, जिसके बाद पांचवा मरीज दिल्ली का है। इस मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं जिसमें लगभग 6 लोगों के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। ओमीक्रोन संक्रमित यह मरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है।

Related Articles