Home » 75 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढ़ा रहा संविदाकर्मी, 8 घंटे तक पुलिस रही हलकान

75 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढ़ा रहा संविदाकर्मी, 8 घंटे तक पुलिस रही हलकान

by admin

आगरा। मंगलवार को आगरा के जिला मुख्यालय परिसर में शोले फ़िल्म में अभिनेता धर्मेंद्र सिंह के टंकी पर चढ़ जाने और आत्महत्या की धमकी देने वाला परिदृश्य देखने को मिला। अंतर केवल इतना था कि वो फ़िल्म थी जिसमे अभिनेता को अभिनेत्री से शादी करनी थी और यहाँ पर एक पीड़ित व्यक्ति अपनी नौकरी और बकाया सैलरी की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बने 75 मीटर ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। व्यक्ति के मोबाइल टावर पर चढ़ने और आत्महत्या की धमकी देने की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अमला पहुँच गया और पीड़ित व्यक्ति को उतारने के लिए मान-मन्नौवल करने लगे। करीब 8 घंटे बाद टावर पर चढ़े व्यक्ति को बमुश्किल नीचे उतारा गया।

पूरा मामला मानसिक आरोग्यशाला से जुड़े एक संविदा कर्मचारी का है। बोदला के रहने वाले संविदाकर्मी सुभाष चंद्र ने करीब दस वर्ष पूर्व अपनी नौकरी की शुरूआत की थी। कर्मचारी सुभाष ने आरोप लगाया कि बिना किसी कारण के उसे नौकरी से हटा दिया गया। नौकरी से हटाने के बाद कई मर्तबा अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नही मिला और उसका बकाया वेतन भी नही दिया गया। इसलिए वो अपनी बात रखने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

पीड़ित शुभाष का कहना था कि उसे और उसके साथियों को बिना किसी कारण के नौकरी से हटा दिया गया था, नौकरी से हटाए जाने वाले और वेतन रोके जाने वाले आदेश को तत्काल रूप से वापस लिया जाए। मेडिकल लीव के दौरान रोके गए वेतन को भी तत्काल रूप से दिया जाए। वहीं कर्मचारी सुभाष का कहना था कि उसका स्थानांतरण फिरोजाबाद कर दिया गया था जिसे निरस्त करते हुए उसे तत्कालिक और स्थायी रूप से मानसिक आरोग्यशाला आगरा में नौकरी प्रदान की जाएं।

अधिकारियों की ओर से नीचे उतरने की बात कही जाती तो सुभाष की ओर से नीचे कूद कर जान देने की धमकी दी जाती। डीएम आफिस पर सुबह 8.05 बजे शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा तमाम मान-मनौव्वल के बाद करीब शाम 5 बजे खत्म हुआ। सुभाष के नीचे उतरने के बाद नाई की मण्डी पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि डीएम आफिस पर घंटो हंगामा करने वाले सुभाष के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों का कहना था मानसिक आरोग्यशाला के अधिकारियों से बातचीत कर मसले का हल ढ़ूंढने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति की ओर से फेंके गए मांग-पत्र की जो जायज मांगे है उन्हें भी पूरा कराने की कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment