आगरा के नवागत एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे बुधवार को आगरा दीवानी पहुंच गए। एसपी सिटी के साथ में थाना न्यू आगरा हरीपर्वत और इलाकाई पुलिस बल मौजूद था। यहां पहुंचे एसपी सिटी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे नाराज नजर आए। उन्होंने दीवानी के गेट नंबर एक और गेट नंबर चार पर बंद पड़े मेटल डिटेक्टर को तत्काल चालू कराए जाने के दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा बंदी गृह में टूटे पड़े सीसीटीवी कैमरों को देखकर भी खासे नाराज दिखे।
दीवानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे आगरा एसपी सिटी ने खामियां दूर करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एसपी सिटी के साथ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा में एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित भी मौजूद थे।
बताते चलें कि आगरा दीवानी परिसर में आने वाले कैदियों मुलाकातियो और जेल में निरुद्ध कैदियों की पेशी के दौरान कई घटनाएं सामने आई थी। जिसको लेकर बार-बार दीवानी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के को बढ़ाए जाने के दिशा निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे। मगर स्थानीय स्तर पर कुछ खामियां पाई गई हैं । जिनको लेकर रोहन पी बोत्रे एसपी सिटी आगरा काफी नाराज नजर आए हैं और तत्काल सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।