Home » रेहड़ी-फुटपाथ विक्रेताओं की आर्थिक मदद के लिए जीआईसी मैदान पर आयोजित दीवाली मेला का हुआ उद्घाटन

रेहड़ी-फुटपाथ विक्रेताओं की आर्थिक मदद के लिए जीआईसी मैदान पर आयोजित दीवाली मेला का हुआ उद्घाटन

by admin
Inauguration of Diwali fair organized at GIC ground to help street vendors financially

आगरा। आगरा नगर निगम द्वारा जीआईसी मैदान पंचकुइयां पर गुरुवार को दीपावली मेला एवं स्वनिधि महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर नवीन जैन मौजूद रहे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने की। दीवाली मेला का उद्घाटन महापौर नवीन जैन, राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, विधायक महेश गोयल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने दीवाली मेला के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी द्वारा लगाई गई स्टॉलों का बारीकी से अवलोकन किया। ODOP योजना को बढ़ावा देते हुए यहां पर स्थानीय उत्पादों की भी स्टालें लगाई गई हैं। यह मेला 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगा।

उद्घाटन स्थल पर ही एक सभा का आयोजन किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद आगरा नगर निगम स्कूल गुड़ की मंडी के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया तो वहीं गायत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा मल्हार नृत्य का आयोजन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने अपना मंचीय उद्बोधन दिया।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जहां एक तरफ प्रदेश के चहुंओर विकास, अपराध को रोकने और विदेशी निवेश बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन नई कार्य योजनाएं लागू कर रहे हैं तो वहीं रेहडी और पटरी पर व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए पूरे प्रदेश भर में नगर निकायों के माध्यम से दिवाली मेला उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में जीआईसी मैदान में दीपावली मेला 2021 का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य शहर में रेहडी एवं पटरी पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को आर्थिक मदद दिलाने एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडीओपी योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। महापौर ने जनसभा में मौजूद सभी संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित शहरवासियों से यह अपील की कि वे अपने घर के आस-पास सभी लोगों को इस दीवाली उत्सव में आने और यहां पर लगाई गई स्टालों से कुछ न कुछ सामान खरीदने की अपील जरूर करें जिससे हमारे यहां के रेहड़ी एवं पटरी व्यवसायियों को आर्थिक मदद मिल सके।

Inauguration of Diwali fair organized at GIC ground to help street vendors financially

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सभी अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। जिसमें पथ विक्रेता के रूप में उमा इंसान अजय कोमल के अलावा रिद्धि सिद्धि, मंतशा, चांद, सुहानी, नीलम सिरसा, अलपास, रहनुमा, शक्ति आदि स्वयं सहायता समूह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

(दीवाली मेला) विकास दीपोत्सव 2021 मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, उत्तर प्रदेश एससी आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित, विधायक महेश गोयल, बीजेपी नेता सुनील अग्रवाल, उपसभापति जगदीश पचौरी, पार्षद दल के उपनेता मोहन सिंह लोधी, हेमंत भोजवानी, मुनेंद्र जादौन, विनय अग्रवाल, गोविंद पाराशर, श्याम सलोने वशिष्ठ, महेश शर्मा, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार, पीओ डोडा मुनीश स्वरूप, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) संजय कटियार आदि उपस्थित रहे। संचालन रिनेश मित्तल ने किया।

Related Articles