आगरा। कैलाश पुरी मोड़ से मदिया कटरा की तरफ जा रहे वाहन चालकों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब तेज गति से आ रहे नगर निगम का कूडा उठाने वाला ट्रक रोड किनारे स्थित मकान में जा घुसा। इस घटना में मकान की दीवार टूट गई और श्री नाथ जलसेवा संस्था की ओर से लगाई गई प्याउ पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी। घटना में प्याउ पर बैठा सेवादार और रोड पर चलते लोग बाल बाल बच गए। घटना से लोगों मे आक्रोश फैल गया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चालक को पकड़ लिया लेकिन उसने भी अपनी दबंगई दिखाई।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नगर निगम का कूड़ा उठाने ट्रक तेजगति से आया और घर की दीवार में जा घुसा। इस घटना में राहगीर और प्याउ पर बैठा सेवादार बच गया। लोगों का कहना था कि नगर निगम ट्रक का चालक नशे में गाड़ी चला रहा था इसी वजह से यह घटना घट गई है। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उमेश नाम का व्यक्ति मारपीट करने पर उतर आया।
फिलहाल इस घटना ने पिछले दिनों सेंट पीटर्स रोड पर हुई घटना को ताजा कर दिया है। नगर निगम के चालको ने सेंट पीटर्स वाली घटना से कोई सबक नही लिया है और चालक अपनी मनमानी कर रहे है जिसका उदाहरण मदिया कटरा वालो घटना है।