आगरा। पिछले कई दिनों से रेलवे के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों के पास फेक कॉल आने के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें कॉल करने वाला रेलवे के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी मांग रहा है। पिछले 1 हफ्ते से आगरा रेल मंडल के तमाम कर्मचारी और अधिकारी इन फेक कॉल से परेशान हो चुके हैं अब तो यह आगरा रेल मंडल में चर्चा का विषय भी बन चुका है। लगातार रेलवे के उच्च अधिकारी और कर्मचारियों पर आ रही इन फेक कॉल से परेशान होकर रेलवे के तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों ने RPF आगरा कैंट को शिकायत दर्ज कराई है।
रेलवे से शिकायत मिलने पर आरपीएफ कैंट भी हरकत में आ गयी है। RPF आगरा कैंट ने इन सभी नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया है और फेक कॉल कर उनके अकाउंट नंबर की जानकारी जुटाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। RPF आगरा कैंट इंस्पेक्टर का कहना है कि कॉल अलग अलग नंबर से आ रही है। कुछ तो ऐसी कॉल है जो कंप्यूटर के माध्यम से की जा रही है। ऐसा लगता है कि कोई साइबर गिरोह इन फेक कॉल को अंजाम देकर अधिकारियों और कर्मचारियों के अकाउंट नंबर की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है जिससे अकाउंट पर हाथ साफ़ कर सके।
आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला गंभीर है। इसलिये उचित कार्यवाही की जा रही है।