Home » कृष्ण जन्म स्थल के 10 किलोमीटर के आसपास का इलाका तीर्थ स्थल घोषित

कृष्ण जन्म स्थल के 10 किलोमीटर के आसपास का इलाका तीर्थ स्थल घोषित

by admin
The area around 10 km from the birth place of Krishna declared a pilgrimage site

मथुरा। योगी सरकार ने आज शुक्रवार को मथुरा वृंदावन में कृष्ण जन्मस्थल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्मस्थल के 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे को तीर्थ स्थल घोषित किया है। बता दें कि इस क्षेत्र में 22 नगर निगम वार्ड क्षेत्र आते हैं, जिसे तीर्थ स्थल घोषित किया गया है। योगी सरकार के इस फैसले का मथुरा वृंदावन से तमाम साधु-संतों ने स्वागत किया है।

यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का काम चल रहा है। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा आदि में सुविधाएं पहले की मुकाबले बेहतर हो रही हैं। अयोध्या में डेढ़ साल पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। माना जा रहा है कि साल 2014 से पहले तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।

वहीं, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर भी काम चल रहा है। इसके भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। कॉरिडोर के पूरा होने की वजह से मंदिर और उसके आसपास का इलाका और भी भव्य हो जाएगा और भक्त बिना किसी दिक्कत के आसानी से मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

Related Articles