आगरा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर कहरई गांव पहुँचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शहीद कौशल कुमार रावत के परिवारीजनों से मुलाकात की। वे शहीद कौशल कुमार की समाधी स्थल पर भी पहुँचे जहाँ प्रदेश अध्यक्ष के साथ कंग्रेसियो ने शहीद की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किये और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष फिर परिवार के इस दुख में शामिल हुए।
सांसद राजब्बर ने अपनी संवेदनाये व्यक्त करते हुए परिजनों को हिम्मत बंधाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर ने शहीद की माँ, पत्नी और बच्चो से वार्ता की और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने के साथ हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। सांसद राजब्बर ने शहीद के पुत्र से पूर्वी यूपी कांग्रेस के प्रभारी व कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधीया से फ़ोन पर बात भी कराई। ज्योतिराव सिंधिया ने भी शहीद के परिजनों को साहस बंधाया और पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है, इसका अस्वासन भी दिया।
मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज आगरा के लाल को श्रद्धांजलि देने आया हूँ। पूरे कहरई गांव में गमहीन माहौल है। हर देशवासी इस दुख की घड़ी में शहीदो के साथ है। राजब्बर ने भी कहा कि आज पूरे देश की एक ही आवाज है कि पाक को मुहतोड़ जवाब दिया जाए और इस आवाज को सरकार की सुनना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि पाक ही एक ऐसा पड़ोसी मुल्क है जहाँ से आतंकवादी पनप रहे हैं और उन्हें पनाह देने का काम पाक कर रहा है। समय आ गया है कि अब उसे उसी की जुबां में जवाब दिया जाए। नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पाक को लेकर जो बयान दिया वो गलत है। इतना ही नही इस बयान के बाद उन्हें सोनी टीवी से निकाले जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह उनका व्यसायिक मामला है जिस पर वो कुछ कहना नही चाहते है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद सिंह, जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, राजीव जैन ,राजू लवानिया, राकेश उपाध्याय ,दीवान सिंह मुखीआ, शिल्पा दीक्षित शर्मा ,सौरभ दुबे राग्वेंद्र मीनू ,विवेक भाटी ,सुरेश रावत ,सत्यप्रकाश रावत, शाहिद खान, प्रीतम सिंह लोधी ,स्वरुप राम चन्सोरिअ ,धर्मेंद्र सिंह सतेंद्र दुबे रणवीर सिंह प्रमुख भूरा पंडित अमित सिंह ,अनुज शर्मा केशव तोमर ,अशोक प्रधान, लखन सिंह आदि साथ रहे।