Home » Traffic system को लेकर Allahabad court ने नगरायुक्त, एडीए वीसी और स्मार्ट सिटी मैनेजर को किया तलब

Traffic system को लेकर Allahabad court ने नगरायुक्त, एडीए वीसी और स्मार्ट सिटी मैनेजर को किया तलब

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा महानगर की यातायात व्‍यवस्‍था में नागरिकता सहभागिता के बावजूद कोई सुधार न होने पर सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के द्वारा इलहाबाद उच्‍च न्‍यायलय में संवि‍धान के अनुक्षेद 226 के तहत याचिका दाखि‍ल की गयी है। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायधीश गोवि‍द माथुर एवं न्‍यायधीश स्‍मि‍ता गोपाल की पीठ ने आगरा की सड़कों की बदहाली की जानकारी को संज्ञान में लेकर इसे दूर कर उपयुक्‍त रख रखाव के लि‍ये के इस मामले में सुनवायी करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के पदाधिकारियों ने दी।

सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के पदाधिकारियों ने बताया कि याचि‍का में कहा गया है कि‍ आगरा की अधि‍कांश सड़कों में गढ्ढे हैं, सड़को पर अतिक्रमण हैं और यातायात प्रबंधन की दृष्‍टि‍ से कुप्रबंधन की स्‍थति‍ में हैं। याची का कहना है कि यातायात कुप्रबंधन के कारण पि‍छले कुछ महीनों में कई सड़क दुघटनाओं में काफी लोग अपनी जान गवा चुके है। इस याचिका को गंभीरता से लेते हुए उपयुक्‍त कारणों को दृष्‍टि‍गत याचि‍का में बनाये गये प्रति‍वादि‍यों से 24 मार्च तक जवाब तलब कि‍या है।

प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सोसायटी आगरा के पदाधिकारियों ने बताया कि 28 फरवरी 2020 को सुनी गयी याचि‍का में न्यायालय ने नगरायुक्‍त नगर नि‍गम आगरा , आगरा वि‍कास प्राधि‍करण, आगरा स्‍मार्ट सि‍टी लि‍मेटि‍ड के जनरल मैनेजर या मुख्‍य अधि‍शासी को स्‍वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। याचि‍का प्रख्‍यात एडवोकेट अकलंक कुमार जैन के द्वारा अनि‍ल शर्मा सि‍वि‍ल जनर्रल सैकेट्री सोसायटी आगरा की ओर से दायर की गयी है। याचि‍का में मुख्‍य प्रति‍वादी उ०प्र० शासन के प्रमुख सचि‍व, सड़क एवं परि‍वाहन को बनाया गया है।

सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आगरा की यातायात व्‍यवस्‍था में सुधार की काफी गुंजाइश है। आगरा स्‍मार्ट सि‍टी लि‍मेटेड, आगरा नगर निगम और आगरा वि‍कास प्राधि‍करण के माध्‍यम से नि‍रंतर खर्च कि‍या जा रहा है कि‍न्‍तु इसके सकारात्मक परिणाम नही दिखाई दे रहे हैं। महानगर में न तो सडकों का ही सुधार हो सका और नहीं महानगर की जरूरतों के अनुरूप सार्वजनि‍क परि‍वहन व्‍यवस्‍था ही महानगर को दी जा सकी है। महानगर का कोई भी चौराहा ऐसा नहीं है जहां कि नगर नि‍गम ने वाहन चालकों का ध्‍यान वि‍चलि‍त करने के लि‍ये विज्ञापन पट न लगा रखे रखे हों। कमोबेश यही स्‍थति‍ नेशनल हाईवे अथार्टी के द्वारा प्रबंधि‍त हाई वे की है जो कि वाहन चालकों की एकाग्रता वि‍चलि‍त करने और दुर्घटनाओं का एक बडा कारण है। इस प्रेस कांफ्रेंस को शिरोमणि सिंह, अनिल शर्मा और राजीव सक्सेना ने संबोधित किया।

Related Articles