Home » नकली नोट बनाने व खपाने वाले ईनामी अभियुक्त को जीआरपी में किया गिरफ्तार

नकली नोट बनाने व खपाने वाले ईनामी अभियुक्त को जीआरपी में किया गिरफ्तार

by pawan sharma

Agra. जीआरपी आगरा कैंट ने जाली करेंसी बनाने के साथ साथ उन्हें खपाने का काम करने वाले 15000/- रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर 2022 को सर्वेश कुमार निवासी आशा बिधुना थाना अछल्दा जिला औरैया (उ0प्र0) की लिखित तहरीर के आधार जाली नोटों को बनाना व बाजार में चलन में लाने के सम्बन्ध में कलीमुल्ला काजी पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड नं0 6 खटीको का मोहल्ला चौथ का बरवाड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाई, माधौपुर राजस्थान आदि कुल 09 नफर के विरूद्ध थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर मु0अ0सं0- 354/22 धारा 489A/489B/489C/489D/120B IPC के तहत पंजीकृत किया गया।

इसमें से प्रकाश में आये 22 वर्षीय अभियुक्त दानिश उर्फ करन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी शिवशक्ति नगर साईंबाबा मन्दिर चाल नं- 2428 पांडेचाल थाना कलवा ठाणे महाराष्ट्र के खिलाफ 15 हजार का ईनाम घोषित किया और धरपकड़ के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में सर्विलांस सहित 02टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से जाली नोटों को बनाने वाले इनामी अभियुक्त दानिश उर्फ करन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी जीआरपी आगरा कैंट ने बताया कि जाली नोट बनाने व खपाने वाले गिरोह के सदस्य दानिश उर्फ करन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी शिवशक्ति नगर साईंबाबा मन्दिर चाल नं- 2428 पांडेचाल थाना कलवा ठाणे महाराष्ट्र को उसके निज निवास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से जब पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित जाली नोटो की छपाई का कार्य करता है और उन नोटों को खपाने का काम करता है। इससे उसे मोटा मुनाफा होता था जिससे अपने शौक मौज व परिवार का खर्च चलाता था। भविष्य में जाली नोटों को बड़ी खेप को खपाने की तैयारी कर रहा था। फिलहाल जीआरपी ने अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment