Agra. ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी जीआरपी को एक ओर सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर आर्म्स एक्ट के साथ गैंगस्टर भी लगी हुई है। जिससे चोरी के मोबाइल भी बरामद किए है। जीआरपी ने अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
अभियुक्त का नाम व पता
सरफराज पुत्र निजामुदीन निवासी मौ0 मदार गेट टेकरी टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिला जबलपुर मध्यप्रदेश हाल निवासी धनौली मौहल्ला तेलीपाडा नई मस्जिद के पास, थाना मलपुरा आगरा को गिरफ्तार किया।
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0- 01/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
- मु0अ0सं0- 210/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
- मु0अ0सं0- 478/27 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
- मु0अ0सं0- 621/27 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
- मु0अ0सं0- 624/17 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
- मु0अ0सं0- 626/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
- मु0अ0सं0- 628/17 धारा 414 भादवि व 147 रेलवे एक्ट थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी ने बताया कि चेकिंग में जुटी टीम को आगरा कैंट के प्लेटफार्म नं0 2/3 पर बने विकलांग शौचालय से करीब 15 कदम की दूरी प्लेटफार्म न0 3 के छोर पर दिल्ली एण्ड की तरफ संदिग्ध व्यक्ति मिला। जांच पड़ताल करने पर युवक के पास से दो मोबाइल मिले पूछताछ की तो वे चोरी के निकले। अधिक पूछताछ करने पर युवक शातिर अपराधी निकला जिसपर गैंगस्टर लगी हुई थी। उसे फ़ौरन हिरासत में लिया और कानूनी कार्यवाही की।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह झाँसी से आगरा व मथुरा तक ट्रेनो में बैठकर सफर करता है और मौका मिलते ही यात्रियों के मोबाइल फोन व कीमती सामानों की चोरी मौका पाकर करता है जिन्हें बेचकर जो पैसा मिलता है उससे अपना खर्च चलाता हूँ ।