आगरा। कमला नगर थाना क्षेत्र के कावेरी कुंज इलाके में महिला दंत चिकित्सक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि शुक्रवार को कमला नगर थाना क्षेत्र के कावेरी कुंज इलाके में महिला दंत चिकित्सक निशा सिंघल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात में संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के आला अफसरों ने एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। घटना सामने आने के 6 घंटे बाद ही थाना एत्माद्दौला पुलिस की आरोपी से कालिंदी विहार 100 फुटा रोड़ पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया।
शुक्रवार को महिला दंत चिकित्सक डॉक्टर निशा सिंघल की कमला नगर थाना क्षेत्र के कावेरी कुंज इलाके में उन्हीं के आवास पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी महिला दंत चिकित्सक की हत्या करने के बाद लूटपाट करके फरार हो गया था। आई जी ए सतीश गणेश के मुताबिक महिला दंत चिकित्सक डॉक्टर निशा सिंघल की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी शुभम पाठक है जिसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी शुभम पाठक से एक बैग बरामद हुआ है।
अभी तक पूरी तरह यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या करने के पीछे हत्यारोपी की मंशा क्या थी। पुलिस इस मामले में हत्यारोपी शुभम पाठक से पूछताछ कर रही है और शुभम पाठक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतक महिला चिकित्सक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार किया जा रहा है।