Home » सांप के काटने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सांप के काटने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
Teenager dies due to snake bite, there is uproar in the family

आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा के मुहल्ला गढ में एक युवती को जहरीले सांप ने काट लिया। सर्पदंश के ईलाज़ के दौरान किशोरी की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के मोहल्ला गढ निवासी काजल पुत्री पप्पू उम्र 14 वर्ष शनिवार की रात को घर के आंगन में चारपाई पर अपनी बहन के साथ सो रही थी। देर रात को सोते समय जहरीले सर्प ने किशोरी को पैर में काट लिया। किशोरी बेचैन होकर जाग गई परिजनों को जगाया। परिजनों द्वारा किशोरी के घाव को देखकर नीम के पत्ते खिलाए जिस पर उसे कड़वे नहीं लगे। तत्काल परिजन किशोरी को लेकर गांव विप्रावली बायगीर के पास इलाज के लिए ले गए। जहां शनिवार रात भर बायगीर द्वारा किशोरी का इलाज हुआ। रविवार सुबह किशोरी की हालत सुधरने के बाद परिजनों उसे घर लेकर पहुंचे। मगर दोबारा से हालत बिगड़ने पर तत्काल परिजन किशोरी को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर पहुंचे और इलाज को भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार दोपहर को किशोरी की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
वही किशोरी के शव का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles