Agra. शिक्षिका और शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के कुछ ऐसे फ़ोटो वायरल हो रहे हैं जिन्होंने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों रंगरेलियां मना रहे थे। शिक्षिका के देवर ने उनके फोटो खींच लिए। जिस शिक्षिका के फोटो वायरल हो रहे हैं उसके ससुर ने अपनी बहू की शिकायत भी शिक्षा विभाग में की है और यह फोटो अधिकारियों को दिए है।
आरोप लगाया है कि उनकी बहू और खंड शिक्षाधिकारी की बीच अनैतिक संबंध हैं। वह उनके कमरे पर जाती हैं। जानकारी होने पर जब दोनों के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो फोटो खीचने पर उनकी बहू और खंड शिक्षाधिकारी ने मिलकर उनके छोटे बेटे का गला दबाकर मारने का प्रयास किया है।
शिकायत कर्ता कोटली बगीची निवासी शिक्षिका का ससुर है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि उनके बेटे की शादी देवरी रोड, अमित नगर कालोनी निवासी शिक्षिका से 2021 में बिना दहेज के हुई लेकिन इसके बाद बहू और बेटे में किसी तीसरे के चलते अनबन होने लगीं। उन्होंने कहा कि बहू का चाल-चलन ठीक नहीं है। इसलिए विवाद चल रहा है। 24 सितंबर दोपहर को उनका छोटा बेटा बिचपुरी जा रहा था, तो कारगिल पेट्रोल पंप पर बहू ने उसे रोक लिया और परिचित से मिलने जाने की कहकर उसे साथ ले गई।
बोदला सिकंदरा रोड स्थित ओजी रेजीडेंसी पहुंचकर वह उसे चौकीदार के पास 10 मिनट में आने की बोलकर चली गई, काफी देर बात न लौटने पर पुत्र ने ऊपर जाकर देखा, तो वह सैंया ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी सुमित कुमार के साथ कमरे में बंद थी। सुमित कुमार लुंगी बनियान में थे, जबकि बहू पलंग पर बैठी थीं। बेटे ने उनकी फोटो खींच ली, तो उन्होंने बेटे को कमरे में खींच लिया और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उसे बचाया।
पीड़ित ने शिकायत के साथ दोनों के कमरे के अंदर के फोटो भी साक्ष्य के रूप में दिए हैं। इस मामले में बीएसए का कहना है कि शिकायत मिली है। खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जांच समिति बना दी है। रिपोर्ट आने पर एक्शन लिया जाएगा।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT