Agra. इंफिनिक्स कंपनी ने अपने लेटेस्ट किफायती और बेहतरीन डिजाइन वाले स्मार्ट फोन को आगरा में लॉन्च किया है। होटल मैरियट कोर्टयार्ड में इंफिनिक्स कंपनी के अधिकारियों ने स्मार्ट सेवन फोन को लॉन्च किया और उसकी खूबियों की भी जानकारी दी। इंफिनिक्स कंपनी का स्मार्टफोन बेहद स्टाइलिश एवं आधुनिक स्मार्टफोन में से एक है। इसमें बड़ा डिस्प्ले ज्यादा शक्तिशाली व्यक्ति और विशाल मेमोरी कार्ड मौजूद है। अभी यह फोन 4GB रैम में है लेकिन 3GB रैम को बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी के अधिकारी अनिल कपूर ने बताया कि स्मार्ट सेवन फोन की लॉन्चिंग के साथ ही हमारी ऑफलाइन रिटेल योजना भी बाजारों में शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। राज्य में हमारे 170 से ज्यादा सर्विस सेंटर है। उपभोक्ता अपने नजदीकी स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स पर नया इंफिनिक्स स्मार्ट फोन देखकर खरीद सकते हैं। स्टाइल के मामले में स्मार्ट सेवन कोई भी समझौता नहीं करता है। यह पैटर्न में डिजाइन किया गया है जो यूजर्स को अधिक व्यवहारिक और ट्रेंडी अनुभव प्रदान करेगा।
इस फोन में एंटीमाइक्रोबियल्स सुरक्षा मिलती है। फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा मॉड्यूल और फ्लैशलाइट मौजूद है। ताकि डिवाइस का कंपाउंड स्ट्रक्चर बना रहे। इसमें ऑटो कोर प्रोसेसर है और लेटेस्ट xx12 स्क्रीन है जो डिवाइस को वाइट बैकग्राउंड के साथ क्लीन यूजर इंटरफेस प्रदान करती है।
इस फोन में एक्सक्लूसिव ऐप फीचर है जो 2 सिम कार्ड चलाने वाले यूजर्स को इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप जैसे कुछ एप्स की दूसरी एप्लीकेशन एक साथ चलाने में समर्थ बनाता है। फोटो कंप्रेसर फीचर द्वारा यूजर्स फोटो के आकार को सैकड़ों में मेगाबाइट से किलोबाइट में कंप्रेस करके पिक्चर्स एवं मेमोरी सेव कर सकते हैं।