Home » ‘लाल घोड़ी मेरी, नीला खच्चर तेरा’ कोडवर्ड में लपके घेर रहे पर्यटकों को

‘लाल घोड़ी मेरी, नीला खच्चर तेरा’ कोडवर्ड में लपके घेर रहे पर्यटकों को

by admin

Agra. ‘लाल घोड़ी मेरी, नीला खच्चर तेरा’, आजकल ऐसे शब्द आपकों आगरा फोर्ट के गेट पर सुनाई दे जाएंगे। यह कोई कहावत या पंच लाइन नहीं है बल्कि लपकों के कोडवर्ड है जो पर्यटक को देखते ही आपस में बंटवारा कर लेते हैं और फिर पर्यटक को घेरने की तैयारी शुरू हो जाती है। आगरा फोर्ट के गेट पर पहुँचते ही अंदर जाने तक लपके पर्यटकों को परेशान करना शुरू कर देते है जिससें पर्यटक उनके झांसे में आ जाये।

कोडवर्ड में होती है बातें

आगरा फोर्ट पर बिना लाइसेंस के गाइडिंग करने वाले लपके पकड़ में न आये, इसके लिए उन्होंने कोडवर्ड तैयार कर लिए है। कोडवर्ड सुनकर भी आपकों हंसी आएगी और आप समझ भी नहीं पाएंगे कि वो किसी पर्यटक को घेरने की बात कर रहे है। लाल घोड़ी मेरी, नीला खच्चर तेरा, आजकल लपकों की ऐसे कोडवर्ड में बातचीत हो रही है।

लपकों की है भरमार

आगरा फोर्ट के चौराहे पर पुलिस चौकी बनी हुई है। यहाँ पर सिविल पुलिस के साथ पर्यटन पुलिस भी तैनात रहती है। उनकी आंखों के सामने ही लपके पर्यटकों को परेशान करते है और वो खुलकर लपकागिरी करते हैं लेकिन पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है। इन पर कार्यवाही न करने के पीछे बड़ा कारण है और वह है सुविधा शुल्क।

लपकों पर गाइडिंग के फर्जी कार्ड

जानकारी के मुताबिक आगरा फोर्ट पर मौजूद लपकों के पास फर्जी आईकार्ड भी है जिन्हें दिखाकर वो पर्यटकों को अपने झांसे में लेते है और फिर पर्यटकों को ठगने का काम शुरू हो जाता है। यह लपके मामूली सामान को भी हजारों में बिकवा देते है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment