Home » टाटा मैक्स और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत कई घायल

टाटा मैक्स और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत कई घायल

by admin
Tata Max and bike collide, one dead and several injured

Agra. जैतपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर दौड़ती टाटा मैक्स गाड़ी और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे में सवारियों की चीख-पुकार की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सड़क हादसे की सूचना जैतपुर पुलिस को दी। जैतपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मृतक के शव को बाह पोस्टमार्टम गृह भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त घटित हुआ जब मैक्स गाड़ी आगरा से जयपुर की ओर जा रही थी और जयपुर से आगरा की ओर एक बाइक आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी बाइक और मैक्स की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही बाइक सवार सभी लोग सड़क पर फैल गए जिसमें मौके पर एक की मौत हो गई तो वही घायल चीख-पुकार करने लगे।

फिलहाल पुलिस ने टाटा मैक्स को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि इस दुर्घटना में बुरी तरह हुए सभी घायल खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं।

Related Articles