आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में सिस्टम सुधार समिति गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन का भगवान साबित हो रही है। लॉक डाउन शुरू होने के बाद से लगातार समिति के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हर रोज सैकड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मितावली और नगला महासिंह सहित करीब दो दर्जन गांवों में संगठन के कार्यकर्ताओं ने एत्मादपुर पुलिस की मदद से राशन का वितरण किया।
लॉक डाउन को 9 दिन बीत चुके हैं और अब ऐसे लोगों के सामने पेट भरने की समस्या विकराल रूप ले चुकी है जिनके पास न तो राशन कार्ड हैं, न ही अन्य ऐसा कोई सरकारी दस्तावेज है जिससे वे सरकारी योजना का लाभ ले सकें। सभी कार्यालय भी बंद हैं जिससे कि वे प्रपत्र बनवा सकें। ऐसे में वे अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए भोजन तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह के गरीब और असहाय लोगों के लिए सिस्टम सुधार समिति भोजन के भगवान के रूप में सामने आई है जिसके कार्यकर्ता लगातार एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव में जाकर लोगों को आटा और सब्जी वितरित कर रहे हैं। इस दौरान लोगों के बीच सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए संगठन का साथ दे रही है एत्मादपुर पुलिस।
समिति के अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर ने बताया कि उनके कार्यकर्ता 22 तारीख से ही लगातार लोगों को पका हुआ खाना पहुंचा रहे थे लेकिन भोजन पकने में देर लग जाती थी। इस वजह से उस व्यवस्था में व्यवधान पड़ रहा था जिसके बाद अब समिति के लोगों ने गांव-गांव जाकर लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में आज मितावली और नगला महा सिंह गांव सहित दो दर्जन गांवों में चेन सिस्टम के जरिए राशन पहुंचा रही है। एत्मादपुर पुलिस उनका बखूबी साथ निभा रही है।
हालांकि उन्होंने ऐसी आपदा में एत्मादपुर के सप्लाई इंस्पेक्टर का साथ न मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि एत्मादपुर का आज सप्लाई इंस्पेक्टर अजय कुमार बहुत ही लापरवाह रवैया अपना रहा है और गरीब लोगों की नहीं सुन रहा है। यही वजह है कि तहसील क्षेत्र में सैकड़ों गरीब बिना राशन कार्ड के राशन के लिए भटक रहे हैं। इस दौरान सिस्टम सुधार संगठन के अरविंद सोलंकी, मुलायम सिंह, रामू शर्मा, सत्यपाल सिंह तथा एत्मादपुर पुलिस के एसआई अमर सिंह चंदेल सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।