फतेहाबाद। पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करने के अभियान के तहत 31अक्टूबर तक सभी गांवों में शैचालयों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश बाबू ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराने की चेतावनी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश बाबू ने ओडीएफ की टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम स्वारा का निरीक्षण किया। जिन लोगों ने किस्त आने के बाद भी शौचालय नहीं बनवाए हैं उन्हें कड़ी चेतावनी दी और दो दिन के अंदर शौचालय निर्माण के निर्देश दिए अन्यथा उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
एडीओ पंचायत ने बताया कि
ग्रामीण क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण के लिए पैसा रिलीज किया जा चुका है परन्तु कुछ ग्रामीणों ने अभी तक शैचालय नहीं बनाए हैं। उन्होंने सभी से
शीघ्र शौचालय निर्माण की अपील की है।