आगरा जनपद के ब्लॉक थाना क्षेत्र में लगातार संदिग्ध वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, का प्रकोप जारी है, जिसके चलते लगातार क्षेत्र में दर्जनों बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं क्षेत्र के ही दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध बुखार के चलते उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
आपको बता दें जानकारी के अनुसार पिनाहट घाट क्षेत्र में वायरल बुखार एवं डेंगू ,मलेरिया ने अपने पैर पसार दिए हैं। लगातार संदिग्ध बुखार के चलते दर्जनों बच्चों की गांव गांव मौत हो चुकी है जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। वहीं ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव जगतूपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह के 6 वर्षीय पुत्र आर्यन को बीते 3 दिनों से लगातार बुखार बना हुआ था। परिजन बच्चे का राजस्थान के जिला धौलपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।
बताया गया है हालत बिगड़ने पर मंगलवार रात को उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई तो वहीं दूसरा मामला कस्बा पिनाहट के मोहल्ला बाबन टूला का है जहां के निवासी कमल किशोर की 5 माह की पुत्री सृष्टि को 10 दिनों से लगातार बुखार आ रहा था, परिजन बच्ची का इलाज बाह कस्बा के अस्पताल में करा रहे थे। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं दोनों जगह हुई बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में लगातार संदिग्ध बुखार , डेंगू , मलेरिया से अब तक 36 बच्चों सहित दो युवकों की मौत हो चुकी है।लगातार बुखार से बच्चों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं।