अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके काफी दोस्त सुर्खियों में रहे। वहीं शौविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती जेल भी गए। इस मामले के बाद से संदीप सिंह शांत रहे और तब से ना कोई फिल्म बनाई और ना ही कोई घोषणा की। लेकिन इस पूरे मामले पर अब एक फिल्म बन कर तैयार हो चुकी है जो इस कहानी को बयां करती है।सुशांत सिंह राजपूत की करीबी रही रिया चक्रवर्ती की सॉरी बाबू वाली स्टोरी मीडिया में काफी चर्चित रही और इस स्टोरी को मीडिया में चर्चित करने वाले उनके दोस्त सुरजीत सिंह राठौर की भी कैमरे के सामने शुरुआत हो गई। दरअसल सुरजीत सिंह ने अभी हाल में ही एक डिजिटल फिल्म साइन की है।

सुरजीत द्वारा साइन की गई फिल्म का नाम है ‘दबंगई’ और उसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।गौरतलब है कि सुरजीत सिंह राठौर ही रिया चक्रवर्ती को पोस्टमार्टम हाउस तक लेके गए थे। सुरजीत सिंह ने बाद में दावा किया था कि रिया ने सुशांत के शव पर हाथ रखकर सॉरी बाबू बोला था।फिलहाल रिया और सुशांत की कथित लव स्टोरी और सुशांत की संदिग्ध मौत को लेकर दो फिल्में बनाई जा रही है पहली फिल्म मुंबई के चर्चित वकील अशोक सरावगी की पत्नी सरला बना रही है जिसमें सुशांत का रोल अभिनेता जुबेर खान और रिया का रोल अभिनेत्री श्रेया शुक्ला कर रही हैैं।इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

इसके अलावा सुशांत की संदिग्ध मौत पर एक फिल्म ‘सुसाइड ऑर मर्डर’ भी बन रही है। इस फिल्म में सुशांत जैसे दिखने वाले सचिन तिवारी उनका किरदार कर रहे हैं। राणा नामक अभिनेता को फिल्म में करण जौहर जैसे रोल के लिए साइन किया गया था। फिल्म में फीमेल लीड श्वेता पाराशर करने वाली थी। हालांकि इस फिल्म से सुशांत के दोस्त सुरजीत सिंह बतौर विलेन कैमरे के सामने अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म में एक्टर एजाज खान और पल्लवी सिंह मुख्य किरदारों में दिखेंगे। बताया गया कि फिल्म की कहानी राजस्थानी लव स्टोरी पर आधारित है। यह फिल्म एमेक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।