Home » टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड मैडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड मैडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

by admin
Sumit Antil gave India another gold medal in Tokyo Paralympics, PM Modi congratulated

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है। उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है। सुमित की इस जीत के साथ ही भारत के मेडल की संख्या 7 हो गई है। वहीं इस जीत पर पीएम मोदी ने सुमित अंतिल को फ़ोन पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अंतिल से कहा कि आपने देश और अपने परिवार को गौरवान्वित महसूस कराया है। युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सुमित के साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा सुमित से प्रेरित होंगे। सुमित अंतिल को जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे एथलीट पैरालिंपिक में चमकते रहें। पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है। सुमित को गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

सुमित ने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। सुमित अंतिल का ये थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है। सुमित ने इस मुकाबले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने पहले प्रयास में 66.95 मीटर का थ्रो किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 68.08 मीटर भाला फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। सुमित ने अपने प्रदर्शन में और सुधार किया और पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा स्वर्ण पदक है।

सुमित से पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड दिलाया। उन्होंने सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा सोमवार को ही देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने भी जैवलिन थ्रो में मेडल जीता। देवेंद्र ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

Related Articles