Home » ‘विकल चौक’ के नाम से जाना जाएगा सुल्तानगंज पुलिया चौराहा, आगरा महापौर ने किया लोकार्पण

‘विकल चौक’ के नाम से जाना जाएगा सुल्तानगंज पुलिया चौराहा, आगरा महापौर ने किया लोकार्पण

by admin
Sultanganj Pulia Square will be known as 'Vikal Chowk', Agra Mayor inaugurated

आगरा। गुरुवार की शाम सुल्तानगंज पुलिया पर फ्लाईओवर के नीचे एक नया इतिहास रचा गया और इस इतिहास का गवाह बनने के लिए सर्व समाज से जुड़े सभ्रांत लोग, समाजसेवी संगठन से जुड़े तमाम प्रतिनिधि और अग्रवाल समाज के साथ-साथ उस महान शख्सियत से जुड़े लोग शामिल थे जिन्हें राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र की सेवा के योगदान में हमेशा अग्रणी माना जाता रहा है। मौका था सुल्तानगंज पुलिया का नाम स्व. सत्य प्रकाश विकल की स्मृति में ‘विकल चौक’ नामकरण के लोकार्पण कार्यक्रम का।

भारतीय जनसंघ की स्थापना के समय से जुड़े और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्व. सत्य प्रकाश विकल जी की आज 93वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल संगठन कमला नगर द्वारा सुल्तानगंज पुलिया चौराहा पर फ्लाईओवर के नीचे चौराहे के नए नामकरण का लोकार्पण कार्यक्रम एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे महापौर नवीन जैन, क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, मुरारी लाल फतेहपुरिया, व्यापारी नेता टी एन अग्रवाल आदि अतिथियों ने विकल चौक नामकरण का लोकार्पण किया। सुल्तानगंज पुलिया का नाम विकल चौक रखे जाने से उत्साहित अग्रवाल समाज से जुड़े लोगों, समाज सेवा संगठन के प्रतिनिधियों और शहर के सभ्रांत नागरिकों ने महापौर नवीन जैन का आभार एवं अभिनंदन करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

महापौर नवीन जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व. सत्य प्रकाश विकल जी मेरे राजनीतिक गुरु थे जिन्होंने मुझे उंगली पकड़कर राजनीति करना सिखाया। स्व. विकल जी भारतीय जनसंघ की स्थापना से जुड़े एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने पार्टी के कार्य योजनाओं को गली-गली तक पहुंचाने का कार्य किया और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। वह हमेशा सभी कार्यकर्ताओं को अपने परिवार का सदस्य मानते थे और उसी तरह स्नेह देते थे। उन्होंने आगरा में भाजपा को एक भाईचारे की तरह आगे बढ़ाने का काम किया। यही कारण था कि जब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तब आगरा की धरती से स्व. विकल जी ने एक नहीं बल्कि पांच-पांच बार कांग्रेश के प्रत्याशियों को पटखनी दी।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि आज स्व. सत्य प्रकाश विकल जी की जयंती के अवसर पर मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि सुल्तानगंज पुलिया चौराहा का नाम भारतीय जनसंघ पार्टी आगरा के जन्मदाता में से एक स्व. सत्यप्रकाश विकल जी के नाम से विकल चौक के नामकरण का लोकार्पण हो रहा है। मुझे आशा है कि उनकी स्मृति में विकल चौक नाम रखे जाने पर शहर के प्रमुख समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के अलावा भाजपा से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा।

क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं शहर के प्रमुख समाजसेवी सुनील विकल ने मंच से उद्बोधन देते हुए कहा कि आज बाबूजी की 93वीं जयंती है, आज मेरा मन भावुक है। मुझे नहीं समझ में आ रहा कि मैं क्या कहूं। वाटर वर्क्स से लेकर भगवान टॉकीज तक कमला नगर क्षेत्र में जाने वाले मुख्य मार्ग की तरफ सुल्तान गंज चौराहा का नाम हमारे बाबूजी के नाम से विकल चौक का लोकार्पण हुआ है। जिससे न केवल हमारा परिवार बल्कि बाबू जी से जुड़े तमाम समाजसेवी लोग, अग्रवाल समाज और पार्टी से जुड़े लोगों में एक हर्ष की लहर है। इसके लिए मैं महापौर नवीन जैन का धन्यवाद करना चाहता हूं। महापौर जी ने मुझे अवगत कराया है कि उनके राजनीतिक गुरु के रूप में स्व. विकल जी को श्रद्धांजलि देने का क्रम यही नहीं रुकेगा बल्कि विकल चौक नामकरण का लोकार्पण होने के बाद इस चौक का भव्य सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी विभिन्न जनपदों का नाम बदलकर राष्ट्रीयता और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत उनके नए नाम रख रहे हैं। इसी क्रम में आगरा में महापौर नवीन जैन ने इस चौराहे का नाम बदलकर विकल चौक रखकर इतिहास रच दिया है। पूरे आगरा की जनता की तरफ से आपको आभार व धन्यवाद करता हूँ।

वहीँ उत्तर प्रदेश एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित ने कहा कि स्वर्गीय सत्य प्रकाश विकल जी एक सच्ची सेवा और सादगी के प्रतीक थे। राजनीतिज्ञ उन्हें अजातशत्रु कहा करते थे। उनकी स्मृति में सुल्तानगंज पुलिया चौराहा का नाम विकल चौक रखते हुए महापौर नवीन जैन ने वास्तव में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित, अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, मुरारी लाल फतेहपुरिया, व्यापारी नेता टी एन अग्रवाल, नेशनल चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान, वैश्य एकता परिषद के महासचिव विनय अग्रवाल, बबीता चौहान, बंगाली मल अग्रवाल, वत्सला प्रभाकर, अजय कंसल, अनिल अग्रवाल, बंटी ग्रोवर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल एवं पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles