आगरा। अब तक आपने तमाम तरह की चोरियों के बारे में सुना और देखा भी होगा लेकिन आपने कभी सुना है कि कोई चोर घर की छत पर चालू हालात में पानी की टंकी ही चुराकर ले जाए। टंकी चोरी की एक ऐसा ही सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में बाइक सवार दो चोर मोटरसाइकिल पर पानी की टंकी चोरी करके ले जा रहे हैं। इस घटना की जानकारी सुबह पीड़ित परिवार को हुई तो उनके भी होश उड़ गए कि कोई उनकी पानी की टंकी चुराकर आसानी से ले गया।
मामला थाना सदर क्षेत्र के ग्वालियर रोड न्यू सुरक्षा विहार के नजदीक केशव कुंज का है। केशव कुंज में रहने वाले योगेश के घर पानी की टंकी चोरी की घटना हुई। बीती रात अज्ञात चोर पीड़ित के घर की छत पर चढ़े और छत पर रखी पानी की टंकी को खाली किया। उसमें भरा हुए पानी को फैला दिया और पाइपों को काट कर पानी की टंकी को चुराकर ले गए।
पीड़ित योगेश ने बताया कि छत पर कुछ घटना होने की आवाज सुनाई दी लगा कि पड़ोसी के घर में चोर घुस आए है। फोन करके पड़ौसी को कुछ आवाज होने की जानकारी दी। जब तक पड़ौसी जानकारी करते हैं तब तक चोर पानी की टंकी को चुराकर लेकर चले जाते हैं। जब योगेश ने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो पता चला कि उन्हीं के घर पर चोरी हुई है।
वीडियो के अनुसार एक बाइक पर दो चोर आते हैं, छत पर लगी पानी की टंकी को खोलते हैं और बाइक पर रख कर ले जाते है। एक चोर बाइक चलाता है दूसरा चोर उल्टा बैठकर पानी की टंकी को पकड़ लेता है। 1000 लीटर की पानी की टंकी आसानी से बाइक पर चोरी करके ले गए। यदि पीड़ित योगेश पहले ही बाहर निकल कर देख लेते तो शायद चोर पकड़े जाते या फिर पानी की टंकी बच जाती।