Home » निगम कार्यकारिणी में टैक्स बढ़ाने को रखा गया प्रस्ताव, जनहित में आगरा मेयर ने लिया ये निर्णय

निगम कार्यकारिणी में टैक्स बढ़ाने को रखा गया प्रस्ताव, जनहित में आगरा मेयर ने लिया ये निर्णय

by admin

आगरा। शुक्रवार को आगरा नगर निगम में कार्यकारिणी समिति के 12वें अधिवेशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर नवीन जैन ने की। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जारी हुई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यकारिणी की बैठक नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में न होकर सदन में रखी गई, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर निगम के समस्त अधिकारी और कार्यकारिणी से जुड़े पार्षदों ने बैठक में भाग लिया। आज कार्यकारिणी बैठक का सबसे मुख्य बिंदु टैक्स से जुड़ा हुआ रहा जिसमें नगर निगम द्वारा हाउस व कॉरपोरेट टैक्स की दरों टैक्स की दरों बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया था। इस प्रस्ताव पर कार्यकारिणी के अध्यक्ष व महापौर नवीन जैन ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए किसी भी तरह का टैक्स बढ़ाने के लिए मना कर दिया। इसका कारण देते हुए महापौर ने स्पष्ट कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लागू हुए लॉकडाउन से लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा है, सभी धंधे और कारोबार प्रभावित रहे। इस बड़े संकट में हम टैक्स बढ़ाकर लोगों पर उनकी मुश्किलों को और नहीं बढ़ा सकते। इसलिए इस प्रस्ताव पर अभी चर्चा करना सार्थक नहीं है। जनहित को ध्यान में रखते हुए हम किसी भी तरह के टैक्स को नहीं बढ़ाएंगे। बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने एक स्वर में मेज की पीठ थपथपा कर महापौर के निर्णय का स्वागत किया।

12वीं अधिवेशन की बैठक की शुरुआत में 13 मार्च को हुई 11वीं अधिवेशन की बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई उसके बाद प्रस्तावों पर चर्चा हुई। आगरा में चलने वाली 100 इलेक्ट्रॉनिक बस योजना के अंतर्गत बसों के चार्जिंग डिपो निर्माण हेतु नारायच क्षेत्र की रिक्त भूमि आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को सशर्त दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर शहर हित में इस योजना को मानते हुए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पीपीपी मॉडल पर आधारित शहर के 10 स्थानों पर स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनाए जाने की योजना प्रस्तावित है जिसमें एक आगरा नगर निगम मुख्यालय एमजी रोड पर हेल्थ सेंटर का काम पूरा हो चुका है जबकि बाकी तीन जगह सेंट्रल पार्क आवास विकास, खंदारी चौराहा के पास हनुमान मंदिर के सामने और महिला अस्पताल जीवनी मंडी परिसर के अंदर कार्य जारी है। इसके अलावा छह अन्य जगहों का चिन्हांकन करते हुए निर्मित स्थल के सापेक्ष भूमि आवंटित करने और वार्षिक शुल्क निर्धारण करने के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। 6 चिन्हांकन स्थल ये हैं- ट्रांस यमुना गोयल हॉस्पिटल के समीप, रामनगर की पुलिया पर, छत्ता स्वास्थ्य केंद्र, फतेहाबाद रोड/ग्वालियर रोड, कमला नगर/बलकेश्वर, अर्जुन नगर।

इस मौके पर दोनों अपर नगर आयुक्त के बी सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला, जलकल जीएम आर एस यादव, कार्यकारिणी उपसभापति राधिका अग्रवाल जैन सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles