आगरा। गुरुवार को आगरा कॉलेज मैदान में आयोजित एबीवीपी के 65वें अधिवेशन का शुभारंभ हो गया। 4 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुबैय्या, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस सुबैय्या ने बताया कि गत महीनों में विद्यार्थी परिषद से परिसर इकाई अभियान द्वारा लगभग 30,000 परिसर इकाइयों का गठन हुआ है। जिसमें कम से कम 60000 नए कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े हैं। इसके साथ साथ आयाम गतिविधियां, मिशन साहसी और छात्रावास संपर्क अभियान द्वारा छात्रों व समाज का बड़ा स्वरूप हमारे संपर्क में आया हैं। अनुच्छेद 370 को हटाने की ऐतिहासिक घटना और राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद पूरे देश में एक वैचारिक लहर ऊपर उठकर आई है। यह सब राष्ट्र के पुनर्निर्माण के कार्य में कैसे भागीदारी निभाएंगे उसके बारे में विद्यार्थी परिषद के इस 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में विचार मंथन होगा। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित, समाजहित व राष्ट्रहित के लिए काम करने वाला संगठन है।
राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने कहा कि इस अधिवेशन में देश के कई विषयों व शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा होगी। देश के अंदर जो एक भय का माहौल फैलाया जा रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य विश्वविद्यालयों की माली हालत पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में एनआरसी विषय पर चर्चा हुई। महामंत्री ने कहा कि एनआरई की परिस्थितियों सहित उसमें विद्यार्थी परिषद की क्या भूमिका हो सकती है इस पर चर्चा होगी। एनआरसी पूरे देश में लागू करने का गृह मंत्री का बयान स्वागत योग्य है।