Home » 25 हज़ार का ईनामी बदमाश हुआ गिरफ़्तार, कंटेनर चालक की हत्या की घटना में था शामिल

25 हज़ार का ईनामी बदमाश हुआ गिरफ़्तार, कंटेनर चालक की हत्या की घटना में था शामिल

by admin

आगरा। खंदौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने अपने साथियों के साथ क्षेत्र में एक कोरियर कंटेनर की लूट और उसके चालक की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने इस शातिर इनामी बदमाश से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटे गए माल की बिल्टी और घटना में शामिल इको कार को बरामद किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस के मुताबिक मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि अक्टूबर माह में खंदौली थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को लूटने और उसके चालक की हत्या करने के मामले में नामजद शातिर बदमाश जलेसर रोड स्थित पुल के पास मौजूद है। मुखबिर खास से मिली सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि अक्टूबर माह की 23 तारीख की मध्यरात्रि को महेंद्र केरियर कंपनी जयपुर रोड के एक कोरियर कंटेनर को इस शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ लूटा था और उसके चालक की हत्या कर खंदौली क्षेत्र में फेंक कर फरार हो गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। नवंबर माह की 7 तारीख और 12 तारीख को इस मामले में खुलासे हुए थे और पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन मुख्य आरोपी फरार था जिस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश सत्यभान पुत्र जयपाल थाना सहपऊ हाथरस का रहने वाला है। बदमाश की निशानदेही पर उससे एक देशी तमंचा, दो कारतूस, लूटे गए माल की बिल्टी और घटना में प्रयुक्त की गई ईको कार को बरामद किया गया। बदमाश से पूछताछ में पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद वह लूटा हुआ कंटेनर मथुरा लेकर चले गए थे। फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles