Home » STS और STLS करेगा कोरोना से लड़ने को जागरूक, प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में देखेंगे इंतजाम

STS और STLS करेगा कोरोना से लड़ने को जागरूक, प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में देखेंगे इंतजाम

by admin

आगरा। एन-कोरोना वॉयरस रोग के प्रसार को देखते हुए एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) व एसटीएलएस (सीनियर लैब टैक्निशियन सुपवाइजर) सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में जाकर कोरोना से लड़ने वाले इंतजाम का जायजा लेंगे। वहां पर कोरोना से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक भी करेंगे। सभी एसटीएस व एसटीएलएस स्टाफ को राजकीय वाहन समेत कार्यमुक्त कर सीएमओ कार्यालय में सबद्ध कर दिया। इस बीच कार्यशाला में टिप्स भी दिए गए। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. यूबी सिंह ने बताया कि एन-कोरोना वायरस रोग को फैलने से रोकने के लिए आम जनमानस को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि 18 एसटीएस व 7 एसटीएलएस स्टाफ को मय राजकीय वाहन समेत कार्यमुक्त कर अग्रिम आदेशों तक सीएमओ कार्यालय से सबद्ध कर दिया गया है। वहीं दूसरी आगरा के प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में कोरोना वॉयरस से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए डब्ल्यूएचओ की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर ललित कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बैंक, पोस्ट आफिस समेत विभिन्न स्थानों पर कर्मचारी जाकर जायजा लेंगे। वहां की एक्टिविटी को चेक करेंगे। देखेंगे कि संबंधित दफ्तर में आने वाले को सेनेटाइज किया जा रहा या नहीं, इसके अलावा वहां हैंडवॉश या अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति क्या है। अगर इंतजाम सही नहीं मिलते तो उन्हें जागरूक किया जाएगा। आम लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे, जिससे वह मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर सकें। इसके अलावा लोगों को बार-बार हाथ धोने के लिए भी प्रेरित करेंगे। 

Related Articles