आगरा। थाना क्षेत्र एत्मादपुर के गांव मितावली में आधी रात तब हड़कम्प मच गया जब 5 बदमाशों ने एक घर मे छत से कूदकर डकैती को अंजाम दे डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है।
घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। जब श्यामबाबू और उसकी पुत्री घर मे सो रहे थे। तभी करीब 5 अज्ञात बदमाश छत से होकर घर मे आ गए और पिता, पुत्री के सर तमंचा रख दिया।
जिसका बिरोध श्यामबाबू ने किया तो उसके साथ मारपीट कर शुरू कर दी। जिसके बाद पिता पुत्री सकते में आ गए। पिता को दुपट्टे के सहारे चारपाई से बांधकर घर मे रखे 50 हजार रुपये, 2 मोबाइल, आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
बदमाशो के जाने के बाद पुत्री ने पिता को चारपाई से खोला फिर शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई और घटना की पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना के बाद पुलिस के होश उड़े हुए हैं।