Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र में एक युवा किसान ने पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह नित्य क्रिया के लिए जा रहे किसानों ने शव को पेड़ से लटका हुआ देखा तो मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि आवारा पशुओं द्वारा गेहूं की फसल बर्बाद कर दी गयी जिससे दीपक आहत था और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र में कुआंखेड़ा के नवलगढ़ी निवासी 28 वर्षीय दीपक यादव के खेत में गेहूं की फसल है। क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक मचा हुआ है। इन आवारा पशुओं से मृतक परिजन अपने खेत की रखवाली करने में जुटा रहता था लेकिन रविवार को आवारा पशुओं ने उसकी फसल बर्बाद कर दी जिससे दीपक काफी आहत था।
सोमवार रात को दीपक खेत पर चला गया। इसके बाद रात में वहीं रुक गया लेकिन रात में ही दीपक ने खेत में पेड़ पर रस्सी बांधने के बाद वह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
स्वजन का कहना है कि क्षेत्र में बेसहारा पशुओं से किसान परेशान हैं। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की है मगर कोई उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि युवक की किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है, मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से वार्ता होने पर उन्होंने बताया है कि आवारा पशुओं द्वारा उसकी खेती बर्बाद कर दी गई थी जिससे वो काफी आहत था और उसी के कारण उसने आत्महत्या कर की है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लोगों से पूछताछ करने के बाद अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।