Home » भाजपा नेता के घर पर पथराव, फायरिंग का भी आरोप, वीडियो वायरल

भाजपा नेता के घर पर पथराव, फायरिंग का भी आरोप, वीडियो वायरल

by admin
Stone pelting at BJP leader's house, allegation of firing, video viral

आगरा। भाजपा के रामबाग मंडल ओबीसी मोर्चा के कार्यालय प्रभारी के घर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। पीड़ित ने फायरिंग का आरोप भी लगाया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसेरा कॉलोनी नगला रामबल निवासी मुकेश कुमार पुत्र लाल चंद भाजपा से रामबाग मंडल के ओबीसी मोर्चा के कार्यालय प्रभारी हैं। उन्होंने बताया शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे बसेरा के ही रहने वाले युवकों ने घर पर पथराव कर दिया। वहीं फायरिंग भी की। घटना के संबंध में एत्माउद्दौला थाने में शिकायत कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Related Articles