आगरा। थाना अछनेरा पुलिस व मेरठ एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 255 किलो गांजा बरामद किया है और दो लोग गिरफ्तार किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
टोल पर पकड़ा गांजे से भरा टैंकर
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और एसटीएफ संयुक्त रूप से रायभा टोल पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक टैंकर को रोका गया। चेक किया गया तो टैंकर के अंदर गांजा भरा हुआ था। टैंकर में लगभग 255 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 18 से 20 लाख रुपये है।
दो गिरफ्तार, तीन की तलाश
पुलिस व एसटीएफ की इस संयुक्त कार्यवाही में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है तो वहीं तीन अभियुक्त अभी फरार है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गांजे से भरा कैंटर उड़ीसा से लाया जा रहा और इसे मथुरा पहुचना था। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यह कैंटर उड़ीसा के बॉर्डर पर सुपुर्द किया गया था, एक युवक को मथुरा पहुँचना था। इस नेटवर्क का सरगना अभी फरार है।
गैंग का मुख्य सरगना है बलराम
पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि गैंग का मुख्य सरगना बलराम है जो अभी फरार है। इस गांजा के नेटवर्क में कई और लोग शामिल है जिनकी धरपकड़ के प्रयास किया जा रहा है।