Home » तीसरा चरण : कहीं एवीएम निकली ख़राब तो कहीं अव्यवस्था देख भड़के लोग

तीसरा चरण : कहीं एवीएम निकली ख़राब तो कहीं अव्यवस्था देख भड़के लोग

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद में होने वाले चुनाव में हर मतदाता अपने मत का प्रयोग उत्साह पूर्वक करे इसकी सारी तैयारियों जिला प्रशासन ने कर रखी थी लेकिन जैसे ही मंगलवार को मतदान की शुरुआत हुई तो जिले के काफी बूथों पर ईवीएम के खराब होने से वोट डलने की प्रक्रिया शुरु नही हो सकी। लाइन में खड़े मतदाताओं में इसके प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा था।

फ़िरोज़ाबाद थाना टूंडला के प्राथमिक स्कूल में बूथ संख्या 162 मशीन ख़राब निकली जिसके कारण मतदान घंटो तक रुका रहा। यही स्थिति फिरोजाबाद बूथ संख्या 20 पर देखने को मिली। इस बूथ पर ईवीएम खराब हो जाने के कारण सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7 वोट पड़े और उसके बाद लंबी लगी कतार लगती चली गयी।

फ़िरोज़ाबाद थाना के नौशेरा के बूथ संख्या 20 पर भी ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका रहा जिसके कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

शिकोहाबाद विधानसभा के गांव गाजीपुर में वोटिंग मशीन ख़राब हो जाने से ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर दी।

फिरोजाबाद के हिमायूंपुर श्यामा देवी इंटर कॉलेज बूथ संख्या 383 में मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीन खराब निकल गयी। इतना ही नही इस बूथ पर किसी भी रूम में लाइट की व्यवस्था न होने से व्यवस्था चौपट दिखी। जिसके कारण मतदान शुरु नही हो सका।

Related Articles

Leave a Comment