Home » फ़िरोज़ाबाद डीएम-मेयर ने किया मतदान, वोटर्स को रिझाने के लिए बनाए गए सेल्फ़ी पॉइंट

फ़िरोज़ाबाद डीएम-मेयर ने किया मतदान, वोटर्स को रिझाने के लिए बनाए गए सेल्फ़ी पॉइंट

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। तीसरे चरण में फ़िरोज़ाबाद मतदान अधिक से अधिक हो और हर व्यक्ति अपने इस अधिकार का प्रयोग करे इसके लिये प्रेरित करने वाली फिरोजाबाद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने मत का प्रयोग किया। मतदान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन और जिले के एसएसपी ने एक ही बूथ पर जाकर मतदान किया।

जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिले के सभी मतदाताओं से इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लेने की भी अपील की जिससे देश की सरकार में सभी का सहयोग हो सके।

जिला प्रशासन की ओर से आधी आबादी को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पिंक बूथ की भी व्यवस्था की गई थी। इन बूथ को पिंक कलर में रंग कर बेरिकेटिंग की गई साथ ही सेल्फी पॉइंट की भी व्यवस्था की गई थी। इस व्यस्था से सबसे ज्यादा युवा वोटर उत्साहित दिखा। पिंक बूथ पर वोट डालने आने वाली युवतियों के लिए स्वागत की व्यवस्था थी तो सेल्फी पॉइंट का भी उन्होंने सेल्फी खींचकर लुफ्त उठाया।

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए फ़िरोज़ाबाद शहर की प्रथम नागरिक मेयर नूतन राठौर भी अपने मतदान स्थल पहुँची थी। प्रशासन की ओर से इस बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया हुआ था। मतदान करने पहुँची महापौर नूतन राठौर का मतदान स्थल पर पुष्प भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।

मेयर नूतन राठौर का कहना था कि वोट करके वो उत्साहित हैं और सभी जिले वासियों से मतदान करने की भी अपील की।

Related Articles

Leave a Comment