आगरा। पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल घाट पर सुबह से स्टीमर में तकनीकी खराबी के चलते नदी के दोनों तरफ नदी को पार करने के लिए सैकड़ों की संख्या में यात्री बैठे हुए हैं। स्टीमर का बंद होने के कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं और दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ जरूरत का सामान लाने ले जाने में उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है।
जानकारी के अनुसार बरसात के दिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों को चंबल नदी पार कराने के लिए स्टीमर चलाया जाता है, वही चंबल में 3 दिन पूर्व आई बाढ़ के कारण चंबल का बहाव तेज और गंदगी कूड़ा आने के कारण स्ट्रीमर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी खराबी के चलते स्टीमर का संचालन बुधवार को नहीं होने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया नदी के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में यात्री एकत्रित बैठे हुए थे और नदी को पार कर आने का इंतजार कर रहे थे।
स्टीमर चालाक राजवीर के मुताबिक चंबल नदी में भारी मात्रा में पूरा आ जाने के कारण स्ट्रीमर के पंखे में कूड़ा फंस जाता है जिस कारण स्टीमर का एक इंजन खराब हो गया है वहीं दूसरा इंजन चालू है लेकिन पंखा खराब हो जाने के कारण स्टीमर में बैठे यात्रियों के लिए खतरा भी बढ़ जाता है। अगर स्टीमर का संचालन किया जाए तो पंखा में कूड़ा फंस जाने के कारण स्ट्रीमर बंद हो जाता है जिससे नदी के दूसरी तरफ यात्रियों से भरे स्टीमर को ले जाने में काफी कठिनाई और खतरा भरा कार्य है। किसी की जान जोखिम में नहीं डाल सकते जिसके कारण हमने स्टीमर को बंद कर दिया है।
आश्वासन दिया गया कि जल्द ही स्टीमर को ठीक करवाकर दोबारा से चलाया जाएगा, वहीं एक तरफ यात्रियों ने नदी के दोनों तरफ हंगामा किया और स्टीमर संचालन कराने की मांग की। नदी में स्टीमर संचालन बंद होने से ग्रामीण यात्री परेशान दिखे।