Home » राज्यमंत्री के बेटे की बारात न चढ़ने पर दी सफ़ाई, कहा – ‘कुछ लोग बिगड़ना चाहते हैं उनकी राजनैतिक छवि’

राज्यमंत्री के बेटे की बारात न चढ़ने पर दी सफ़ाई, कहा – ‘कुछ लोग बिगड़ना चाहते हैं उनकी राजनैतिक छवि’

by admin

कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की शादी 2 दिसंबर को होनी थी लेकिन बारात नही पहुँची और दुल्हन बारात का इंतजार करती ही रही। इस पूरे मामले को लेकर कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई। राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इस मामले को लेकर अपना पक्ष सामने रखा।

उन्होंने कहा है कि बेटे की तबीयत खराब होने पर ही उसकी बरात नहीं पहुंची थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में कुछ लोग राजनीति करके उनके राजनीतिक कैरियर को खराब करने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं जो ओछी राजनीति का उदाहरण है।

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की ओर से वीडियो जारी कर कहा गया कि उनके बेटे को डेंगू हुआ है और इसी के चलते उसकी प्लेटलेट्स गिर गई जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दहेज के आरोप लगने पर वह भावुक हो गए तो रोते हुए उन्होंने कहा ऐसे वक्त पर ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए। बेटे के स्वस्थ होने पर शादी जरूर होगी। धर्मवीर प्रजापति ने कहा लड़की के पिता हमारे साथ हॉस्पिटल में है। उनकी तरफ से कोई बात नहीं उठी है और न हमारी तरफ से कोई बात। सबको सच्चाई पता है। भगवान का धन्यवाद, बेटा नॉर्मल हो रहा है।

उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि इस समय कुछ लोग अनर्गल बातें करके मेरे राजनीतिक सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि परिवार सभी का होता है, ऐसी स्थिति में राजनीति नहीं करनी चाहिए। रात से ही बेटी और उनके पिता हमारे साथ हैं। कुछ लोग कहते हैं कि दहेज के लिए शादी नहीं की गई, यह सभी आरोप गलत हैं।

फेसबुक पर साझा किया दर्द

हाल ही में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने फेसबुक पर बीमार बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कल से तबीयत बहुत खराब है। ऐसे में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें फैला रहे हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। बेटा सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हॉस्पिटल आईसीयू में भर्ती है। हमारे परिवार में 24 घंटे से किसी ने कुछ नहीं खाया। सभी तैयार होकर बाहर ले जाने वाले थे, मैं बाहर था। उसी दौरान अचानक बेटे की तबीयत बिगड़ गई। उसका ब्लड प्रेशर लो होने लगा। हमें उसे तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment