Home » हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की सरेराह गोली मारकर हत्या

हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की सरेराह गोली मारकर हत्या

by admin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क रविवार को ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठी। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर ही रंजीत बच्चन की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने रंजीत के सिर पर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसाई। घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके में ग्लोब पार्क के पास की है।

मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले रंजीत बच्चन अपनी दूसरी पत्नी के साथ हजरत गंज इलाके में ओसीआर बिल्डिंग में रह रहे थे। रविवार की सुबह रंजीत बच्चन अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने रंजीत बच्चन के सिर पर गोलियां बरसा दी। उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है। इस घटना में जहां रंजीत बच्चन की मौके पर मौत हो गई तो वहीं भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में यह घटना होने से सनसनी फैल गई है तो वहीं हिंदू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया है।

आनन-फानन में लखनऊ पुलिस प्रशासन ने रंजीत बच्चन हत्याकांड की जांच के लिए 6 टीमें गठित कर दी है। पुलिस उनसे जुड़ी हर गतिविधियों के बारे में पता कर रही है। वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासत भी तेज हो गई है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 4 महीने में हिंदू संगठन से जुड़े यह दूसरे नेता की हत्या हुई है। इससे पहले बीते अक्टूबर माह में बदमाशों ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की खुर्शीदा बाद इलाके में गला रेत कर हत्या कर दी थी।

Related Articles