आगरा। सेंट कान्वेंट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रथम एएसआईएससी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर पॉल थानिकल उपस्थित रहे। उनके साथ सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर कल्याण पॉल और उप प्रधानाचार्य फादर सुनील बारबा ने भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छाए रहे।
छात्र-छात्राओं ने देश की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। पहले दिन प्रतियोगिता में 14 मैच खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला कानपुर और गोरखपुर के मध्य हुआ। कानपुर ने 9 पॉइंट से गोरखपुर को पराजित कर आगे के राउंड में प्रवेश किया। सीनियर जूनियर बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में सात टीमें सीनियर व 9 टीमे जूनियर वर्ग में भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के मैच के दौरान खो खो संघ के सचिव प्रदीप दंडोतिया सहित उदय प्रताप, हरेंद्र शर्मा, हरविंदर कौर आदि ने व्यवस्थाओं को संभाला। शनिवार को भी मुकाबला का दौर जारी रहेगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के अन्य शहरों से भी टीमों ने प्रतिभाग किया है।